धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा नगरपरिषद सभापति राकेश पाठक ने मंगलवार को वार्ड 20 का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जाजया लिया साथ ही वार्डवासियों की समस्याएं सुनी।
सभापति राकेश पाठक दिन में वार्ड 20 में गांधीनगर अमर प्लेस होटल के पास बीकानेर मिष्ठान के बाहर निरीक्षण के लिए पहुंचे। इस दौरान सभापति के साथ वार्ड पार्षद राजू पोरवाल, के साथ क्षेत्रवासी भी साथ में थे। सभापति में वार्ड में भ्रमण कर वार्ड की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में जगह-जगह गंदगी और कचरे के ढ़ेर मिले। साथ ही नालियां भी गंदगी से अटी हुई और ओवरफ्लो मिली जिस पर सभापति ने नाराजगी जाहिर करते हुए सफाईकर्मियों को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश देते हुए कहा कि अतिशीघ्र शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा, ऐसे में सफाई के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सभापति ने वार्डवासियों से भी संपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना साथ ही निराकरण का आश्वासन दिया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |