Homeराजस्थानजयपुर अलवरपथिक सेना की जनसंपर्क यात्रा कस्बे में कई जगह हुआ स्वागत,Pathik Sena...

पथिक सेना की जनसंपर्क यात्रा कस्बे में कई जगह हुआ स्वागत,Pathik Sena Public Relations

Pathik Sena Public Relations

बानसूर।स्मार्ट हलचल/पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर की जनसंपर्क यात्रा गुरुवार को क्षेत्र के गांव हरसौरा से प्रारंभ होकर दर्जनों गांव से गुजरती हुई। नारायणपुर पहुँचकर सम्पन्न हुई। जनसंपर्क यात्रा कस्बे के हरसौरा चौक पहुंची जहां गुर्जर सहित पथिक सेना कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर की प्रतिमा पर नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुखिया गुर्जर ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का युवा बेरोजगार है। और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगार युवा अपराध की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पथिक सेना हर वर्ग के साथ हमेशा ताकत से खड़ी हुई है। उन्होंने ने अलवर जिले के उद्योगों में बानसूर के युवाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। जनसंपर्क यात्रा का माजरा रावत, धीरपुर, बाबरिया, मुगलपुर, गूंता शाहपुर, गिरुडी, चतरपुरा, ज्ञानपुरा बानसूर कस्बे सहित दर्जनों गांव में स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच रतिराम रावत, ओम प्रकाश अधाना, राजू स्वामी, देशराज मेहरा सहित कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -