भीलवाड़ा। शहर के विजय सिंह पथिक नगर में पिछले 6 महीने से वहां के वाशिंदे पानी को तरस रहे है पार्षद और अधिकारियों को कई बार कहने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । पानी आता भी है तो 5 से 10 मिनिट के लिए नौबत अब ऊंचे दामों पर पानी के टैंकर डलवाने की आ चुकी है । यह कहना है सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय के पीछे रहने वाले कॉलोनी के वाशिंदों का । पानी की समस्या के चलते आक्रोशित क्षेत्र की महिलाओं ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की ओर समस्या का जल्द समाधान करने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा । ।