नागौर जिले के मूंडवा थाना इलाके में हुये मर्डर (Murder) के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. युवक की हत्या उसकी ही पत्नी (Wife) ने अपने प्रेमी भांजे (Lover nephew) के साथ मिलकर की थी. युवक अपनी पत्नी के अवैध प्रेम प्रसंग (Love Story) में रोड़ा बन रहा था. इसलिये उसने अपने भांजे के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मूंडवा पुलिस ने वारदात के 48 घंटों के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है
पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि मूंडवा निवासी सुरेश का शव उसके घर के बाहर चारपाई पर मिला था. धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या की गई थी. मामले की जांच के लिये एक टीम का गठन किया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 48 घंटों के भीतर इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी किरण और उसके भांजे शंभुदास को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुरेश उसमें रोड़ा बन रहा था. इसलिये दोनों ने मिलकर सुरेश की हत्या कर दी
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |