Homeस्मार्ट हलचलपति की जमानत कराने के नाम पर महिला को दिया झांसा रूपए...

पति की जमानत कराने के नाम पर महिला को दिया झांसा रूपए ऐठे, डरा धमकाकर किया बलात्कार, आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा । आसींद थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक आरोपित ने पहले महिला को उसके पति की जमानत कराने का झांसा दिया उसके बाद उसे डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया । आसींद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपित प्रभुलाल पिता रामलाल लौहार उम्र 35 वर्ष निवासी चीरखेडा पुुलिस थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा हाल किरायेदार मोहनलाल तेली का मकान कच्ची बस्ती कांवा खेडा को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपित के विरुद्ध पहले भी 2 मामले बलात्कार के अलावा कुल 12 मामले दर्ज है । पुलिस के अनुसार प्रार्थिया का पति अवैध शराब के मामले में जेल में बंद था और उसकी जमानत कराने के नाम पर आरोपित प्रभुलाल ने महिला से पहले संपर्क किया फिर उसके साथ उसके पति से मिला 6 अगस्त को आरोपित महिला के घर आया और महिला से जमानत कराने के लिए 60 हजार रु मांगे पीड़िता ने जेसे तेसे अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर आरोपित को दे दिया उसी दिन रात को आरोपित फिर महिला के घर गया और उसे डरा धमकाकर उसका रेप किया । 15 अगस्त को दोबारा आरोपित पीड़िता के घर पहुंचा और वहां से उसके पति की मोटर साइकिल चूरा कर भाग गया । उसके बाद भी आरोपित नही माना और पीडिता को बार बार फोन करता और उसे जेल भेजने की धमकी देता , अश्लील बाते करता और अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता रहा । इस सबसे परेशान होकर महिला ने पुलिस की शरण ली और मामला दर्ज करवाया । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया और एएसपी रोशन पटेल सेक्टर सहाडा के निर्देशन में और आसींद वृताधिकारी ओमप्रकाश सोलंकी के सुपरविजन में थानाधिकारी हंसपाल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया । टीम ने लगातार आरोपित का पीछा किया लेकिन आदतन अपराधी होनें के कारण वह लोकेशन बदलता रहा और पुलिस को गच्चा देता रहा । 20 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली की प्रभुलाल रेल्वे स्टेशन के पास स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सडक किनारे दो तीन व्यक्तियों के साथ बैठा हुआ है । टीम ने मौके पर दबिश दी और उसे चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने बताया की आरोपी कोर्ट परिसर के आस पास घुमता रहता है तथा ऐसे पीडित परिवारों की तलाश में रहता है जिनके परिवार से कोई व्यक्ति आपराधिक मुकदमें में जेल में बंद हो। आरोपी ऐसे व्यक्तियों के परिजनों से सम्पर्क करता है तथा जमानत का भरोसा दिलाकर मोटी रकम ऐंठता है। अमूमन प्रकरणों में पुरूष ही आरोपी होने पर उनकी पत्नियों अथवा परिचितों को जमानत के झांसे में लेकर डरा धमका कर दुष्कर्म करता है। पैसे की मांग करता है तथा मांग पूर्ति नहीं होने पर कोई भी परिवहन का साधन मोटरसाईकिल वगैरा उठाकर ले जाता है । टीम में आशीष मिश्रा स.उ.नि. साईबर सैल, आसींद थाना हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार, कांस्टेबल मूल सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, नरपत सिंह, पिन्टू कुमार आदि शामिल थे ।

 

 

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES