सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- पति-पत्नी के झगडे में बीच बचाव करने गये पिता पर कलयुगी पुत्र ने वार कर दिया, जिसमें पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई, वही कलयुगी पुत्र फरार हो गया, पूरा मामला बड़लियास थाना कस्बे का है जहां 2 दिन पूर्व शराबी युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, बीच बचाव करने गए पिता के ऊपर भी पुत्र ने हमला कर दिया, जिसमें पिता व पत्नी दोनों ही घायल हो गए, दोनों को भीलवाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसी दिन पिता को उदयपुर रेफर किया, उदयपुर में इलाज के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया, वही आरोपी पुत्र फरार हो गया । पुलिस द्वारा मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया, एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाये । बड़लियास थाना प्रभारी फसिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि 16 दिसंबर शाम को आरोपी प्रहलाद शराब पीकर अपनी पत्नी निरमा के साथ झगड़ा करने लगा, लेकिन शाम को वह भाग गया और 17 दिसंबर की अल सुबह प्रहलाद फिर आया घर का दरवाजा बंद होने पर दीवार फांदकर घर में घुसा और शराब के नशे में पत्नी निरमा के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए मारपीट करने लगा, जिससे वह घायल हो गई, इसी दौरान बीच बचाव करने गए पिता फूलचंद के सिर पर हमला कर दिया, सिर में गंभीर चोट लगने से पिता फूलचंद व पत्नी निरमा घायल हो गई, दोनों घायलों को परिजनों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से निरमा पत्नी प्रहलाद जीनगर उम्र 30 वर्ष को उपचार के बाद छुट्टी दे दी, वही फूलचंद पिता कुंदनमल जीनगर उम्र 65 वर्ष के सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में रेफर किया, जहां इलाज के दौरान पिता फूलचंद ने दम तोड़ दिया, वही आरोपी कलयुगी पुत्र चिकित्सालय से फरार हो गया । बड़लियास थाना एएसआई राम सिंह मीणा उदयपुर चिकित्सालय पहुंचे, जहां मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया, मृतक की पुत्री व आरोपी की बहन सुमन ने अपने भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया । वही फूलचंद की मौत की खबर गांव में लगते ही परिवार में कोहराम मच गया, गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया ।