Homeभीलवाड़ापति पत्नी में हुआ था विवाद,पत्नी बेटी को लेके गई मायके,पति ने...

पति पत्नी में हुआ था विवाद,पत्नी बेटी को लेके गई मायके,पति ने लगाई फांसी हुई मौत

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पति पत्नी के बीच किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद महिला अपनी बेटी को लेकर अपने मायके चली गई,इसी बात से आहत होकर युवक ने गले में फंदा डाल फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।घटना भीमगंज थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ले की है। भीमगंज थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना क्षेत्र के कोली मोहल्ले में किराए से रहने वाले एक युवक सूरज पिता सीताराम कोली उम्र 34 वर्ष ने पंखे पर फंदा डाल फांसी लगा ली ,मकान मालिक ने युवक को फंदे से लटका देख तुरंत पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी,पड़ोसियों और मकान मालिक ने युवक को फंदे से उतार तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया,जहा ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । शुक्रवार को पुलिस ने मोर्चरी पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया l

addtext com MDkyNjUxMzg1NTU

परिजनों ने पुलिस को बताया की बुधवार को सूरज और उसकी पत्नी आरती में किसी बात पर कहासुनी हो गई थी।गुरुवार को सूरज की पत्नी उसकी एक बेटी को लेकर उसके मायके शाहपुरा चली गई और एक बेटे को भीलवाड़ा ही छोड़ गई।पत्नी और बेटी के जाने से सूरज परेशान था और इसी बात से आहत होकर सूरज ने यह कदम उठा लिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES