Homeराजस्थानअलवरहर्निया के ऑप्रेशन के दौरान मरीज की हुई मौत

हर्निया के ऑप्रेशन के दौरान मरीज की हुई मौत

जुरहरा क़स्बे के आई.जे. अस्पताल का मामला

परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कराया मामला दर्ज

चिकित्सा विभाग ने किया अस्पताल सीज

 रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग: स्मार्ट हलचल|क़स्बे के कामां रोड़ पर संचालित आई. जे. अस्पताल के चिकित्सकों पर हर्निया का ऑपरेशन कर एक युवक की जान लेने का आरोप लगा है घटना का मामला दर्ज कराने के लिए मृतक के चाचा ग्राम डूडोली हरियाणा निवासी मुनफेद खान ने जुरहरा थाने में तहरीर दी है। वहीं युवक की मौत के बाद देर रात को मृतक के परिजनों ने निजी चिकित्सालय पर जमकर हंगामा किया। जुरहरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जुरहरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक साजिद के चाचा हरियाणा के डूडोली गांव निवासी मुनफेद ने पुलिस थाने पर लिखित तहरीर देते हुए बताया कि साजिद के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर वे उसे कस्बा जुरहरा में कामां रोड पर स्थित आई.जे.नाम के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए जहां चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों को बुलाकर कहा कि इसकी हालत ज्यादा गंभीर है इसका हर्निया का ऑपरेशन करना पड़ेगा। रात्रि करीब 9 बजे के करीब साजिद के हर्निया का ऑपरेशन की कहकर ऑपरेशन थियेटर मे ले गए। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान ही साजिद की मौत हो गई और हड़बड़ाहट में ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक ऑपरेशन के स्थान पर टांके भी नहीं लगा पाए। इसके बाद आनन-फानन में चिकित्सक साजिद को हरियाणा के पलवल ले गए जहां से परजनों को फोन कर दिया कि साजिद की मौत हो गई है उसके शव को ले जाओ।
वहीं जुरहरा थाना अधिकारी अमित चौधरी
ने बताया कि मृतक साजिद के चाचा मुनफेद ने लिखित में तहरीर दी है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है मामले की जांच की जा रही है।

घटना के बाद डीग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विजय बंसल ने बताया कि मामला जानकारी में आया है किसी व्यक्ति की उपचार के दौरान ऑन टेबल मौत हो गई है जानकारी में आया है कि निजी अस्पताल के डॉक्टर द्वारा हर्निया का ऑपरेशन किया जा रहा था जहां उसकी मौत हो गई है जिस अस्पताल पर आरोप है। डॉ विजय सिंघल ने बताया कि जिस अस्पताल में घटना हुई है उसको तुरंत सीज करने के आदेश दे दिए है जो भी इसमें मामले में लिप्त है उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी जांच पड़ताल के लिए टीम का गठन कर दिया गया है सीएमएचओ के आदेश बाद मौके पर पहुंची टीम ने अस्पताल को सीज कर दिया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES