राधेश्याम बांगड़
स्मार्ट हलचल। गेंदलिया । मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के कारण इन दिनों क्षेत्र में घर घर में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बदले मौसम में खांसी व जुकाम इस बार लोगों को ज्यादा ही परेशान कर रहा है। आलम यह है कि खांसी न सिर्फ बार-बार हो रही है, बल्कि ठीक होने में दो हफ्ते या उससे भी ज्यादा वक्त लग रहा है। अमूमन खांसी को ठीक होने में 3 से 5 दिन लगते हैं। अभी अधिकांश मामलों में मरीज को आमतौर पर घर पर परंपरागत देशी दवाईयां तो असर ही नहीं कर रही हैं। ऐसे में डॉक्टर को दिखाने के बाद भी इलाज नहीं मिल पा रहा है चिकित्सक भी दवाएं बदल बदल कर मेंड़ीशन लिख रहे हैं । चिकित्सकों का मानना है कि इसकी वजह कमजोर इम्यूनिटी व खानपान है। ग्रामीण क्षेत्रों में दिन में तेज धूप और रात्रि को सर्दी पड़ने से लोग खांसी-जुकाम और बुखार के शिकार हो रहे है, दो-तीन दिनों से आकाश में बादल छाने व बारिश होने की वजह से भी चिकित्सालय में जुकाम- खांसी के मरीजों की संख्या में 25-30 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। ओपीडी में 50 प्रतिशत मरीज वायरल इंफेक्शन के है। अधिकांश मरीज खांसी-जुकाम और गला जाम होने की शिकायत लेकर आ रहे है।
चिकित्सालयों में खांसी व जुकाम के मरीज बढ़े प्रशासन बेखबर
RELATED ARTICLES