Homeभीलवाड़ापरोपकार दिवस पर आयोजित हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 738 रोगी हुए...

परोपकार दिवस पर आयोजित हुए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 738 रोगी हुए लाभान्वित

(दीपक राठौर)

बिजौलियाँ |स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिन को विवेक सुषमा धाकड़ चेरेटिबल ट्रस्ट ने परोपकार दिवस के रूप मे मनाया ,रविवार को ट्रस्ट द्वारा SIMS हॉस्पिटल, गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय तथा मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मांडल गढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम महादेव में प्रात 10 बजे ट्रस्ट के संस्थापक एवं पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़,ट्रस्ट चेयरमैन दीपशिखा धाकड़ के साथ ही अतिथियों तथा ट्रस्टीयो द्वारा स्वर्गीय धाकड़ की तसवीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही द्वितीय विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारम्भ हुआ जिससे 738 रोगियों रोगियों की निशुल्क जाँच कर उपचार किया गया ।तथा 60 रोगियों को निशुल्क चशमा दिया तथा 45 मोतीयाबिनद रोगियों की निशुल्क आप्रेशन के लिए गोमा बाई नेत्र चिकित्सालय में भेजा गया।
मांडल गढ़ के पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ के जन्मदिन के अवसर पर विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चेरेटीबल ट्रस्ट ने इसे दो दिवसीय परोपकार दिवस के रूप मे मनाया जिसके अंर्तगत दूसरे दिन आज रविवार को ट्रस्ट ने GBH SIMS हास्पिटल भीलवाड़ा, गोमादेवी नेत्र चिकित्सालय एवं मानव सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। य़ह शिविर प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ जो साय 5 बजे तक चला जिसमें रोगियों की भारी भीड़ रहीं। शिविर में सामान्य रोग विशेषज्ञ ,नेत्र रोग विशेषज्ञ,अस्थी रोग विशेषज्ञ,स्त्रि रोग विशेषज्ञ, मुत्र रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, दत रोग विशेषज्ञ, तवचा रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ ही फिजीयोथेरेपिस्ट तथा आहार विशेषज्ञ ने अपनी सेवाए दी। सभी विशेषज्ञ ने कुल 738 रोगियों की निशुल्क जाँच कर उपचार किया।
अवसर पर उनके साथ उप प्रधान कैलाश धाकड़ , ऊपरमाल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़,मांडल गढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राज कुमार आचलिया, एडवोकेट राकेश वैष्णव, धाकड़ समाज पंचायत समाज के अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ सामूहिक का सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश धाकड़ ,थडोदा ग्राम पंचायत के प्रशासक राजेश धाकड़, आदर्श विद्यापीठ के सचिव रमेश धाकड़ , मीना सोनी ब्लॉक अध्यक्ष मांडलगढ़ महिला कांग्रेस , जफर टांक पूर्व चेयरमैन नगरपालिका मांडलगढ,अल्का लढ्ढा पूर्व पार्षद , गोपाल गुजर पंचायत समिति सदस्य , बंटी धाकड़ उप प्रधान मांडल गढ़, रामेस्वर धाकड़ पंचयात समिति सदस्य पूर्व पंचायत समिति सदस्य घिसी लाल धाकड़, मांडलगढ,शम्बू लाल जाट अध्यक्ष किसान कांग्रेस ,नन्द लाल कुमावत ,संपत जाट, विनोद कंजर , पूर्व पंचयात समिति सदस्य रामपाल धाकड़ , लोकेंद्र सिंह, राजू सिंह पूर्व सरपंच बिकरण ,रामलाल भील श्री नगर, देवराज रायका, कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार रैगर, पंचायत समिति सदस्य मीना सोनी, रामेश्वर धाकड़, गोपाल गुजर , मांगीलाल धाकड़, सरपंच संग अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़,सरपंच थड़ोदा राजेश कुमार धाकड़, सर्थला सरपंच बर्मा लाल कंजर, श्यामगड़ सरपंच सूरजमल गुजर, विवेक सुषमा धाकड़ स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट कोषाध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, प्रदेश कांग्रेस सचिव भूपेंद्र सिंह,ट्रस्टी मदन लाल धाकड़, रमेश धाकड़, नागपाल बंजारा, अखिल भारतीय श्री धाकड़ महासभा महिला जिला अध्यक्ष संजू देवी धाकड़, जिला अध्यक्ष रामपाल धाकड़, मोनू धाकड़, राष्ट्रीय महा मंत्री मुकेश धाकड़, मंत्री पप्पू लाल धाकड़,तह अध्यक्ष प्रेम चंद्र धाकड़, सामूहिक विवाह सम्मेलन कमेटी अध्यक्ष ओम प्रकाश धाकड़, मांडल गढ़ कांग्रेस की पूर्व महिला ब्लॉक अध्यक्ष अल्का लड़ा, शिव पगारिया, पूर्व सरपंच भंवर लाल धाकड़,सम्पत्त जाट राजीव गांधी पंचायत राज समनयक, भोजराज धाकड़, देवराज रायका, रामेश्वर सैन,गोपाल मेघवाल, एड. अनिल कुमार धाकड़, रामफूल धाकड़, मनीष धाकड़, कन्हैयालाल रैगर, दुर्गेश धाकड़, दिनेश सोमानी, जय लाल रेबारी, विनोद कंजर, घीसु सोनी, डॉ न के सोनी, राजेंद्र रैगर, सुगन लाल धाकड़ तिलस्वां ट्रस्ट सचिव मांगी लाल धाकड़ के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ट्रस्ट की चेयरमैन दीपशिखा धाकड़ ने बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय विवेक धाकड़ का जीवन जनसेवा जन हितार्थ कार्य तथा सादगि पूर्ण रहा था और ट्रस्ट द्वारा उनके जन्मदिन पर किए जा रहे कार्य उन्ही के विचारो को समर्पित है जो ट्रस्ट द्वारा निरंतर जारी रहेगा।
अंत में ट्रस्ट के संस्थापक इंजिनियर कन्हैया लाल धाकड़, चेयरमैन दीपशिखा धाकड़ , कोषाध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, के साथ ही सभी ट्रस्टीयो ने अभी अतिथियो का इस शिविर को सफ़ल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES