किशन खटीक
रायपुर/स्मार्ट हलचल/महावीर इंटरनेशनल थला, रायपुर केंद्र एवं श्रीमती निर्मला देवी ओस्तवाल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन थला रायपुर में हुआ। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र प्रसाद ओस्तवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ गंगापुर विधायक लादूलाल पितलिया, उद्योगपति पंकज ओस्तवाल, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना, जोन चेयरमैन मंजू खटवड़, निवर्तमान जोन चेयरमैन कन्हैयालाल बोरदिया, अध्यक्ष नंदलाल कुमावत, शिविर प्रभारी गत सचिव कुमावत ने दीप गुज्ज्वलन कर किया।
शिविर प्रभारी गौतम दुगड़ ने बताया कि मल्टी स्पेशलिटी शिविर में नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा, जनरल फिजिशियन डॉ. एलएल सिंघवी, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. आरएस सोमानी, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण डूंगरवाल एवं डॉ हर्ष बापना ने करीब 467 मरीजो की जांच कर परामर्श दिया। इसमें 23 मरीजो के मोतियाबिंद ऑपरेशन रामस्नेही चिकित्सालय में किए जाएंगे। शिविर में 253 से भी अधिक मरीजों की शुगर व बीपी की जांच की गई। संचालन कन्हैयालाल बोरर्दिया ने किया। करेड़ा केंद्र अध्यक्ष अमरचंद कोठारी, भगवानपुरा सचिव प्रहलाद टेलर, बोराणा मौजूद थे।