बानसूर।स्मार्ट हलचल|कस्बें उप जिला अस्पताल में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 1481 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की जानकारी भी दी गई। शिविर के दौरान बीपी, शुगर, ईएनटी, टीबी, कैंसर, शिशु रोग, स्त्री रोग, चर्म रोग और हड्डी रोग जैसी विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त, महिला स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण से संबंधित परामर्श भी प्रदान किया गया, साथ ही बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए रोगियों की आभा आईडी (ABHA ID) भी बनाई गई। यह आईडी मरीजों को एक क्लिक पर अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को चिकित्सकों के साथ साझा करने और देखने में सक्षम बनाएगी। शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए सात दानदाताओं का पंजीकरण किया गया। इस अवसर पर पीएमओ डॉ. राजेश कुमार यादव, डॉ. अरुण शर्मा, नितिन वर्मा, डॉ. मनीषा जोलिया, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. नवीन यादव और डॉ. भूरा सिंह बैंसला सहित अस्पताल के कई स्टाफ कर्मी मौजूद रहें।


