करेड़ा। राजेश कोठारी
उप खंड क्षेत्र के निम्बेहडा जाटान ग्राम पंचायत के भैरू खेडा स्कूल में एक शिक्षक द्वारा बच्चे के साथ परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार भैरू खेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र नारायण दास के साथ शुक्रवार को किसी बात को लेकर शारिरिक शिक्षक पुखराज ने डराते हुए मारपीट की जिससे छात्र बेहोश हो गया जिसे कुछ देर बाद होश आया। उक्त छात्र ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया जिस पर छात्र के पिता ने चैन दास ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देते हुए कार्यवाही की मांग की। वहीं शारिरिक शिक्षक पुखराज से जानकारी चाही तो बताया कि मैंने किसी छात्र के साथ मारपीट नहीं की मेरे ऊपर लगाए आरोप निराधार है ।