Homeभीलवाड़ापार्क में बहनों के साथ खेल रहे 7 साल के मासूम पर...

पार्क में बहनों के साथ खेल रहे 7 साल के मासूम पर गिरा सीमेंट का खंभा, उछलकर पत्थरो के ढेर पर गिरा सिर और चेहरे पर लगी गम्भीर चोट

भीलवाडा । बिजौलिया में पार्क में अपनी बहनों के साथ खेलने गए 7 साल के बच्चे पर फूल तोड़ते समय पार्क के किनारे लगा सीमेंट का खंभा जाली सहित गिर गया। इस दौरान बच्चा पत्थरों के ढेर पर उछल कर गिर गया। जिससे बच्चे के सिर के आधे हिस्से और चेहरे पर चोट आई है। घटना के बाद लोग सकते में आ गए। जिसके बाद घायल बच्चे को नजदीक स्थित अस्पताल लेकर जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोटिल होने से उसे जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। घटना कस्बे की पलकी नदी किनारे बने स्वतंत्रता सेनानी पार्क की है।  शाम बिजौलिया छोटा दरवाजा निवासी 7 वर्षीय बच्चा कमल पिता ज्ञान सिंह कुशवाह अपनी बहनों के संग पार्क में गया हुआ था। गणगौर पर्व पर छोटी बच्चियों द्वारा नदी किनारे सेवरा मिट्टी के पात्र में पानी लाने की परंपरा है। इस दौरान घायल हुआ बच्चा अपनी बहनों के साथ पार्क में आया हुआ था। यहां पार्क में बनी लोहे की जालियों को पकड़ कर बहन के लिए थैली में फूल इकठ्ठा कर रहा था।लोहे की जालियों के बीच में क्षतिग्रस्त हुए सीमेंट के पिल्लर अचानक भरभरा कर गिर पड़े। नजदीक ही पार्क के बाहर पत्थरों का ढेर भी पड़ा हुआ था। बच्चा उछल कर नुकीले पत्थरों के ढेर पर जा गिरा। जिससे उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोट लग गई। बच्चे का आधा सिर डेमेज हो गया। राहगीरों द्वारा उसे नजदीक स्थित बिजौलिया हॉस्पिटल लाया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अंसार खान का कहना है कि बच्चे को सीरियस हेड इंजरी हुई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे कोटा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। कस्बे के भुवनेश पराशर ने बताया की पार्क की चारदीवारी लोहे की जालियों से बनाई गई है। बीच-बीच में यहां सीमेंटेड पिल्लर लगे हैं,जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त हैं। नजदीक ही पलकी नदी स्थित है। पंचायत प्रशासन को इसकी मेंटनेंस के लिए भी कहा गया है। मगर पंचायत प्रशासन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। टूटी चारदीवारी से भविष्य में भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -