मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के पातलियास गांव में बीती 6 तारीख शनिवार की रात को एक युवक की पेट दर्द की शिकायत होने के बाद उसे जिलाचिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों नें युवक को मृत घोषित कर दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जहां परिजनों नें शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।युवक की मौत के दूसरे दिन बहु की गतिविधियां संदिग्ध होने पर परिजनों को उसपर शंका हुई।घर के आसपास तलाश करने पर परिजनों को किटनाशक वस्तु के खाली पाउच मिले।शुक्रवार देर रात स्थानीय जनप्रतिनिधियों, परिजनों के साथ करीब 150 से 200 ग्रामीणों नें थाने का घेराव करके थाने में लिखित रिपोर्ट देकर उक्त मामले की निष्पक्ष जांचकर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की है।मंगरोप थाना पुलिस के अनुसार पत्नी द्वारा पति को जहर देकर मारने का एक मामला शुक्रवार देर रात थाने में दर्ज किया गया है।पातलियास निवासी कन्हैया लाल पुत्र जोधाराम गाडरी नें थाने में दी रिपोर्ट में बताया की बीती 6 जुलाई को शनिवार रात्रि करीब 10 बजे उसका 18 वर्षीय पुत्र भगवान लाल व 20 वर्षीय पत्नी ममता दोनों खाना खाकर कमरे में सो गए थे।तभी रात्रि करीब 12 बजे ममता नें पास कमरे में सो रही मेरी बेटी को भगवान के पेट में दर्द होने की जानकारी दी।पुत्री नें मुझे जगाया और में पुत्र भगवान के पास गया था तब वह अचेत अवस्था में था अन्य परिजनों एवं पड़ोसियों की मदद से भगवान को वाहन में जिलाचिकित्सालय ले जाते हुए रास्ते में हीं उसने दम तोड़ दिया।जिलाचिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद गांव लाकर रीती रीवाज के अनुसार दाहसंस्कार कर दिया गया।दाह संस्कार के बाद से हीं उसकी पत्नी ममता के व्यवहार में बदलाव देखने को मिला था वही घटना की रात भगवान को उल्टी व दस्त हुई थी जिसे उसने नहला दिया था इस बारें में भी ममता नें हमें नहीं बताया था।ममता का स्वभाव लगातार बदलता जा रहा था।मृतक के पिता नें बताया की भगवान का अभी 6 महीने पहले हीं खारा का खेड़ा गांव निवासी ममता के साथ नाता विवाह हुआ था एवं दोनों नें भीलवाड़ा में रजिस्टर्ड कोर्ट मैरिज भी की थी।ममता बचपन से हीं बड़लियास स्थित ननिहाल में मामा के घर पर रहती थी।शादी के एक दो दिन बाद हीं भगवान महाराष्ट्र आईसक्रीम की लोरी पर मजदुरी करने चला गया था।जो की घटना के दो तीन दिन पूर्व हीं लौटकर आया था।ममता के व्यवहार में नित नए बदलाव आते देखकर घटना के सातवें दिन गांव के सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में मृतक के परिजन एवं 150 से 200 ग्रामीणों नें ममता पर अपने पति भगवान को जहर देकर मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को भगवान की मौत को संदिग्ध मानते हुए उक्त मामले की जांच कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।मौके पर पहुंची महिला कान्सटेबलों नें देर रात महिला को घर से डिटेन कर लिया।महिला से युवक की मौत के कारणों के बारें में पूछताछ जारी है।फिलहाल मौत के असल कारणों का पता एफएसएल रिपोर्ट आने पर हीं चल पायेगा।इस दौरान पातलियास सरपंच राजेन्द्र कुमार कंजर,पूर्व सरपंच नन्दराम जाट,समाज सेवी राजू लाल जाट,कालू लाल गाडरी,रमेश गाडरी,उदयलाल गाडरी,भेरूलाल गाडरी आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं मृतक के रिस्तेदार मौजूद रहे।