प.म.रेल,कोटा 17 मार्च,2024
कोटा। पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस का रूरा स्टेशन पर 02 मिनट का प्रायोगिक ठहराव रहेगा।
गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस रूरा में 16 मार्च 2024 से आगमन/प्रस्थान 01:56/01:58 बजे एवं गाड़ी संख्या 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस रूरा में 17 मार्च 2024 से आगमन/प्रस्थान 03:40/03:42 बजे रहेगा ।
उक्त ट्रेन के ठहराव की जानकारी रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा कर सकते है।