बिजोलिया : सलावटिया में एक युवक ने सोमवार देर रात कमरे में फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । युवक पत्थर मजदूरी का काम करता था । हैड कॉन्स्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया कि सोमवार देर रात को सलावटिया निवासी सोनू पिता राजू मीणा उम्र 24 अपने घर पर रात को खाना खाकर कमरे में सोने चल गया । इस दौरान देर रात को उसने कमरे में पंखे पर फाँसी का फंदा लगा कर सुसाइड कर लिया । मृतक की पत्नी एक माह पूर्व उसे छोड़ कर चली गई थी जिससे वह आहत था । मृतक के एक 3 साल की पुत्री है । जानकारी में सामने आया है की युवक उसकी पत्नी के जाने के बाद से डिप्रेशन में था । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को फंदे से उतारा और क़स्बा स्थित अस्पताल लाए । जहां परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया । पुलिस मामले की जांच में जुटी है।