नितेश शर्मा
स्मार्ट हलचल/जयपुर श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर सुंदर विहार कालवाड़ रोड जयपुर का पाटोत्सव बड़े भव्य रूप से मनाया गया । उम्मेद सिंह शेखावत संरक्षक मंदिर सेवा समिति ने बताया कि श्री अच्युत कृष्ण दास महाराज पीठाधीश्वर राम कुटिया के सानिध्य में पाटोत्सव पर महादेव की भव्य सजावट की गई एवं शाम को प्रसिद्ध संगीतज्ञ महेश दाधीच द्वारा प्रभावशाली भजन गायन किया गया ।
चंद्रप्रकाश दायमा अध्यक्ष मंदिर सेवा समिति ने बताया कि पाटोत्सव के अगले दिन शाम को विशाल पंगत प्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें लगभग 500 भक्तजनों ने भगवान प्रसाद ग्रहण किया ।
धीरेन्द्र सिंह शेखावत कोषाध्यक्ष मंदिर सेवा समिति ने बताया कि पाटोत्सव , भजन संध्या एवं पंगत प्रसादी में सभी सुन्दर विहार कालोनीवासियों का सराहनीय सहयोग रहा । मंदिर सेवा समिति के मुख्य संरक्षक पंडित जयप्रकाश शर्मा संरक्षक , उम्मेद सिंह शेखावत सहसंरक्षक , सत्यनारायण शर्मा ,श्याम बाबू राजपूत ,अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दायमा , महामंत्री धीरेन्द्र सिंह शेखावत कोषाध्यक्ष , अनिल कुमार एवं सेवा समिति के अन्य पदाधिकारी , विश्वनाथ इंदोरिया , सत्यनारायण गुप्ता , अभिषेक शर्मा , रामजी लाल गुप्ता, विष्णु कांत शर्मा , बसंत कुमार शर्मा , नितिन जोशी , प्रवीण गुप्ता आदि सभी सेवाभावी पदाधिकारियों एवं सभी नवयुवकों के भरपूर सहयोग से ही यह विशाल एवं सराहनीय समारोह संपन्न हो पाया । चंन्द्र प्रकाश दायमा अध्यक्ष ने सभी सहयोगी महानुभावों का आभार व्यक्त किया ।