सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में कोटा रोड़ स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का तीन दिवसीय पाटोत्सव का आज समापन होगा । ग्रामीणों ने बताया कि कोटा रोड़ के निकट स्थित श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान जी का प्रथम पाटोत्सव के तीन दिवसीय कार्यक्रम की सोमवार से हुई, वही कल मंगलवार प्रातः 10:15 बजे से रामायण पाठ शुरू हुआ, आज बुधवार को प्रातः 9 बजे हवन, अभिषेक व पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद हनुमान जी महाराज की महाआरती की गई, सुबह से ही दिनभर पन्ना लाल सालवी एंड पार्टी के द्वारा बगड़ावत गाथा का वाचन किया, सायं 4 बजे संतों व अतिथियों का स्वागत किया जाएगा, जिस दौरान बालक दास महाराज बल्दरखा ( बनेड़ा ) व बाबू गिरी महाराज तथा मोहन शरण शास्त्री महाराज ने प्रवचन दिया । प्रधान करण सिंह बेलवा, मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट आदि पहुंचे । शाम को प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया, पाटोत्सव में आसपास के कहीं गांवों से श्रद्धालु पहुंचे ।।