उदयपुर।स्मार्ट हलचल|शहर के समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा में गुरुवार को देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अमेरिका में निवासरत ख्याति प्राप्त ड्रमर शिवालिका दमानी ने विद्यालय के बच्चों के साथ लाइव ड्रम्स पर देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने जोश और उत्साह से भरकर 10 से अधिक देशभक्ति गीत गाए, जिनकी धुनें पूरे परिसर में गूंजती रहीं।
मूर्तिकार एवं शिक्षक हेमंत जोशी ने बताया कि शिवालिका दमानी की यह पहल बच्चों में संगीत के प्रति रुचि और देशभक्ति की भावना जागृत करने का प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध स्केच आर्टिस्ट रचना दमानी और सुनील लड्ढा ने बच्चों को कला के महत्व के बारे में बताते हुए नियमित रूप से स्केचिंग का अभ्यास करने की सलाह दी, जिससे उनकी सृजनात्मक क्षमता और एकाग्रता बढ़ सके।
इसके साथ ही चोकसी हेरियस ग्रुप के सहयोग से चल रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में अतिथियों और विद्यार्थियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय से एक भव्य तिरंगा यात्रा भी निकाली गई, जिसमें बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष लगाए। इस यात्रा में शिक्षक देशराज, समाजसेवी सत्यनारायण लड्ढा, सुनील कोठारी, अंबालाल माली सहित अनेक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोहरलाल सुथार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में न केवल देशभक्ति की भावना प्रबल करते हैं, बल्कि कला, संगीत और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्थानीय ग्रामीणों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी रही।