सांवर मल शर्मा
आसींद लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर बढ़ते हमलों और अरवड़ के पत्रकार सत्यनारायण टेलर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में शुक्रवार को आसींद प्रेस क्लब के बैनर तले क्षेत्र के पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी (SDM) को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
प्रेस क्लब अध्यक्ष निसार अहमद शेख ने बताया कि अरवड़ कस्बे के पत्रकार सत्यनारायण टेलर पर स्थानीय सरपंच पति द्वारा जानलेवा हमला किया गया। हमले का कारण पत्रकार द्वारा निष्पक्षता से अपना कर्तव्य निभाना बताया जा रहा है। पत्रकारों का आरोप है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ लागू करने की मांग
ज्ञापन के दौरान पत्रकारों ने राजस्थान सरकार से ‘पत्रकार सुरक्षा कानून’ को अविलंब लागू करने की पुरजोर मांग की। संरक्षकों एवं पदाधिकारियों ने कहा कि फील्ड में काम कर रहे पत्रकारों को आए दिन भू-माफियाओं और रसूखदारों की धमकियों व हमलों का सामना करना पड़ता है। बिना सुरक्षा कानून के निष्पक्ष पत्रकारिता करना चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।
प्रेस क्लब की प्रमुख मांगें:
पत्रकार सत्यनारायण टेलर पर हमला करने वाले सरपंच पति को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
पत्रकारों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए कठोर दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित हो। प्रशासन इस ज्ञापन को गृह मंत्री और जिला कलेक्टर भीलवाड़ा तक पहुंचाकर पत्रकारों की भावनाओं से अवगत कराए।
ये रहे मौजूद:
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष निसार अहमद शेख, संरक्षक दिनेश साहू, सम्पत शर्मा, सचिव सुरेश चंद्र मेघवंशी, कोषाध्यक्ष सांवर मल शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष परमवीर सिंह कटार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार रेगर, महासचिव टीकम चंद सोनी, विधि सलाहकार प्रकाश संगठन मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा, महामंत्री प्रकाश चन्द्र खटीक, मीडिया प्रभारी रामसुख मेघवंशी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


