सांवर मल शर्मा
भीलवाड़ा राजस्थान
रिपब्लिक भारत जैसे राष्ट्रीय चेनल के जाने माने पत्रकार एवं दबंग एंकर विकास शर्मा के आकस्मिक निधन पर विप्र परशुराम शक्ति की प्रधान अध्यक्ष ज्योतिषाचार्य सरस्वती देवकृष्ण गौड़ ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि
36 वर्ष की इतनी कम्र उम्र में एंकर विकास शर्मा का अचानक यू संसार से विदा हो जाना पत्रकारिता जगत एवं हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है। भारत के जाने माने चैनल रिपब्लिक भारत पर अपने सटीक आंकलन एवं अपनी रौबदार आवाज़ के साथ बहुत ही बेबाकी से खबरों की एंकरिंग करने वाले विकास शर्मा अपने व्यक्तिगत जीवन में भी अपनी बात स्पष्ट रूप से व्यक्त करने के पक्षधर रहे है।
विकास शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत ने एक बहुत ही योग्य व होनहार एंकर को खो दिया।
आचार्य दीदी ने विप्र परशुराम शक्ति की पूरी टीम के माध्यम से एंकर विकास शर्मा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि बहुत ही कम उम्र में विकास शर्मा ने देश भर में एंकर एवं पत्रकारिता का जो परचम लहराया है वो कभी भी नहीं भुलाया जा सकेगा।पत्रकारिता जगत में विकास शर्मा की रौबदार गूंजती आवाज़ एवं उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
पत्रकार विकास शर्मा का अचानक निधन पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत दुखद: आचार्य दीदी
