विक्रम सिंह
काछोला । जिले के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के अरवड गांव निवासी पत्रकार सत्यनारायण टेलर के ऊपर स नियोजित एवं साजिशन किए गए कातिलाना हमले के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को प्रेस क्लब कोटड़ी के पत्रकारों ने उपखंड अधिकारी तानिया रीणवा को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सोपा प्रेस क्लब कोटड़ी के प्रवक्ता विक्रम सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर को विभागीय जनसुनवाई की खबर प्रकाशित करने को लेकर पत्रकार सत्यनारायण टेलर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं उसके सहयोगियों ने जान से मारने के लिए कातिलाना हमला किया जिसका प्रकरण शाहपुरा थाने में दर्ज हैं पुलिस की ढीली जांच से पत्रकारों में गहरा रोष व्याप्त हैं प्रेस क्लब कोटड़ी के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर कठोर कार्रवाई की मांग की है ज्ञापन के दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष भैरू चौधरी, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद आचार्य, सचिव महावीर वैष्णव सदस्य राजू रावणा समेत पत्रकार मौजूद रहे ।


