Homeभीलवाड़ापत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेघवंशी मांडल उपखंड स्तर पर...

पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मेघवंशी मांडल उपखंड स्तर पर सम्मानित

मांडल @ भीलवाड़ा जिले के करजालिया ( मोड का निंबाहेड़ा) निवासी सुरेश चंद्र मेघवंशी को मांडल क्षेत्र में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर गणतंत्र दिवस समारोह पर स्टेडियम में आयोजित हुए समारोह में मांडल उपखंड अधिकारी संजना जोशी , पुलिस उपाधीक्षक ,तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सुरेश चंद्र मेघवंशी को मोमेंट प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । सुरेश चंद्र मेघवंशी वर्तमान में आसींद क्षेत्र के प्रेस क्लब के सचिव होने के साथ ही प्रिंट मीडिया मोड़ का निंबाहेड़ा के सबसे सक्रिय रिपोर्टर हैं और पत्र पत्रिकाओं के साथी ही कहीं टीवी चैनल में भी कार्यरत है । करीब 10 वर्षों से आसींद क्षेत्र के अलावा मांडल विधानसभा क्षेत्र में भी पत्रकारिता की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं । 2014 से मांडल क्षेत्र में पत्रकारिता करते हुए सुरेश चंद्र मेघवंशी कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व बड़े संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके मेघवंशी वर्तमान समय में राजस्थान के सबसे तेज बढ़ते न्यूज़ चैनल में कार्यरत हैं । पत्रकारिता के अलावा मांडल में नवगठित प्रेस क्लब में सचिव के पद पर कार्यरत हैं । मेघवंशी अपनी पॉलिटिक्स एवं अपराधीक खबरों में विशेष कवरेज के लिए जाने जाते हैं , मेघवंशी के सम्मानित होने पर मांडल क्षेत्र के पत्रकार एवं जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES