भीलवाड़ा। राजस्थान खटीक समाज महासमिति जयपुर की ओर से संचालित संत दुर्बलनाथ छात्रावास जयपुर एवं संत रामप्रसाद खटीक छात्रावास जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष उमेश नरानिया ने भीलवाड़ा जिला प्रभारी पद पर अंबालाल पटेल को नियुक्त किया गया। मुख्य संरक्षक राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने अंबालाल पटेल को माला एवं साफा पहनकर जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर हर्ष व्यक्त किया उधर इस नियुक्ति के बाद खटीक समाज भीलवाड़ा में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री राजेश नागोरा, खटीक समाज भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष बंशीलाल पटेल एवं समाज के शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल, शिवराम डीडवानिया (जीपी) चांदकरण खोईवाल, बंशीलाल डीडवानिया, श्याम लाल खींची, ओमप्रकाश चावला, हजारीलाल सोलंकी, जगदीश चंद्र खोईवाल मदन लाल डीडवानिया बंसी लाल खोईवाल सत्यनारायण खोईवाल लक्ष्मी नारायण डीडवानिया एवं सकल चौरासी पंच उपस्थित थे।


