Homeभीलवाड़ापटवारी के निजी कार्यालय में लगी आग राजस्व रिकार्ड जला, बड़ा सवाल...

पटवारी के निजी कार्यालय में लगी आग राजस्व रिकार्ड जला, बड़ा सवाल आखिर आग कैसे लगी और दस्तावेज आखिर कैसे जले, किसी मामले को दबाने की तो नही है कोई साजिश ?

रोहित सोनी

आसींद । भीलवाड़ा के आसींद से खबर है जहां आसींद के पटवारी प्रहलाद गुर्जर के निजी ऑफिस में आग लगने का मामला सामने आया है। आग लगने के बाद राजस्व रिकॉर्ड पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। ऐसे में मोहल्ले वासियों ने शुक्रवार अल सुबह पटवारी प्रहलाद गुर्जर को सूचना दी, सूचना के बाद पटवारी मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी आसींद पुलिस व तहसीलदार भंवरलाल सेन को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन बड़ा सवाल यहां खड़ा होता है कि राजस्व रिकॉर्ड ऐसे कैसे जल गया….? आखिर कौन यह व्यक्ति है जिसने इस राजस्व रिकॉर्ड को जलाया है……? या फिर पूरी प्लानिंग के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया है….? कैसे इस ऑफिस के ताले टूटे या तोड़े गए….हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी लेकिन कुछ दिनों से आसींद कस्बा राजस्व मामलों में सुर्खियों बटोर रहा है । एक ताजा मामला हम अपने पाठकों को बता दे की कुछ दिन पहले एक डमी महिला तहसील में आती हे और डमी महिला एक अन्य व्यक्ति के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवा देती है फिर असली महिला को उसकी जमीन आसींद के ही किसी अन्य व्यक्ति के नाम होने की जानकारी लगती है। फिर वह महिला तहसीलदार भंवरलाल सेन के समक्ष पेश होकर अपना मालिकाना हक जमाते हुए उसे जमीन को अपना बताती हैं। उसके बाद तहसीलदार भंवरलाल सेन जिसके नाम रजिस्ट्री होती है उसके खिलाफ आसींद थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाते हैं। उसकी जांच अभी तक पूरी हुई ही नही की फिर आसींद तहसील के पटवारी का राजस्व रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया । ऐसे में मामला और गंभीर हो जाता है और और यह पूरा मामला संदेह के दायरे में आ जाता है। हालांकि आग की सूचना आसींद पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची । वही कस्बे के सीसीटीवी फुटेज और हर एक एंगल से यहां जांच की जा रही है । लेकिन मामले में कहीं ना कहीं हकीकत पर पर्दा डालने की कोशिश यहां जरूर की जा रही है । अब आसींद पुलिस ने पटवारी के ऑफिस को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है और इस मामले की छानबीन में अब आसींद पुलिस जुट चुकी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES