बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में पटवार उप शाखा नारायणपुर के चुनाव संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ल की देखरेख में हुए इन चुनावों में हवाई सिंह मीणा को लगातार तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। संघ के अन्य पदाधिकारियों में राजेश कुमार गुर्जर को उपाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार यादव को महामंत्री और नरेंद्र कुमार मीणा को संयुक्त मंत्री चुना गया है। शिवानी यादव को संगठन मंत्री तथा योगेश सैनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुरेंद्र सिंह, रोहिताश योगी और अमरचंद मीणा को सलाहकार मंत्री बनाया गया है। निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष हवाई सिंह मीणा को शपथ दिलाई और उन्हें निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया। अध्यक्ष पद पर तीसरी बार निर्विरोध चुने जाने पर हवाई सिंह मीणा ने कहा कि उन्हें मिली इस जिम्मेदारी का वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और संघ के सदस्यों का विश्वास नहीं टूटने देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी साथियों के साथ मिलकर काम करेंगे और उनके हितों के लिए संघर्ष करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।


