नामांतरण दर्ज करने की अवज में पटवारी ने ली 20 हजार रिश्वत, बूंदी एसीबी ने कीया रंगे हाथों गिरफ्तार।
बूंदी- एसीबी टीम ने आज पटवारी को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।एसीबी उपाधीक्षक घनश्याम ने बताया कि फरियादी ने शिकायत दी थी की सुवानिया पंचायत का पटवारी विजयेन्द्र कुमार यादव नामांतरण दर्ज करने के अवज में 20 हजार रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत का सत्यापन कराया गया। शिकायत सही पाए जाने पर आज फरियादी को रंग लगे हुए नोट देकर पटवारी के पास भेजा गया। पटवारी ग्राम पंचायत में ही मौजूद था। पटवारी विजयेन्द्र कुमार यादव ने पंचायत समिति में ही फरियादी से रिश्वत के रूपए लिए।
एसीबी टीम इशारा पाकर वहां पहुंची और पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी विजयेन्द्र कुमार यादव मूल रूप से अलवर का रहने वाला है। वह सुवानिया पंचायत में कार्यरत है। एसीबी टीम आगे की कार्यवाही कर रही है।