Homeभीलवाड़ाकाछोला में पटवारी संघ का धरना प्रदर्शन जारी

काछोला में पटवारी संघ का धरना प्रदर्शन जारी

स्मार्ट हलचल/राजस्थान पटवार संघ के नेतृत्व में काछोला के पटवार संघ ने काछोला तहसील कार्यालय में सोमवार से धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए अनिश्चित काल तक कार्य के बहिष्कार की घोषणा की है जिला मंत्री रामकिशन जाट ने बताया कि पटवार संघ द्वारा काफी समय से सरकार से विभिन्न मांगे की जा रही है जो अभी तक लंबित है संगठन द्वारा लगातार ज्ञापन प्रेषित किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कई बार बैठकों में मांगे पूरी करने का आश्वासन भी दिया गया लेकिन मांगों को पूरा नहीं किया गया जिसके चलते राजस्थान पटवार संघ ने अनिश्चित काल धरना प्रदर्शन का निर्णय किया गया जिसमें 1035 पटवार मंडल एवं भनोट कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक भर्ती की वित्तीय स्वीकृति एवं बजट घोषणा संख्या 177 वर्ष 2023 24 के अंतर्गत 1035 में पटवार मंडलों की घोषणा की गई थी लेकिन आज तक वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डीपीसी 752 नवसृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधी पत्रावली विविध 1 वर्ष से लंबित है आदि मांगे हेतु कार्य बहिष्कार किया जा रहा है इस मौके पर पटवारी रामकिशन जाट चंद्रवीर सिंह बने सिंह नंद गोपाल सिंह सना खानम बुद्धि प्रकाश गुर्जर उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES