सी पी गोयल
बारां, 27 दिसम्बर। स्मार्ट हलचल| महर्षि गौतम महिला मंडल की ओर से गौतम सभाभवन में पौष बड़ा महोत्सव मनाया गया। जिसमें मंडल की सदस्यों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
मीडिया प्रभारी भगवती शर्मा ने बताया कि उत्सव में
श्रीकृष्ण को बड़ों का भोग लगाते हुए विभिन्न सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। कुर्सी दौड़, भजन व नृत्य सहित अन्य गतिविधियों में महिलाओं ने उत्साह दिखाया। कुर्सी दौड़ में गिरिजा प्रथम, हेमलता द्वितीय रही। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष हेमलता गौतम, महामंत्री शकुंतला गौतम, मण्डल अध्यक्ष सन्तोष गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रश्मि गौतम, स्नेहलता, शिवानी गौतम, मनीषा गौतम, वीणा, पूर्ति, अनिता, मंजू, रानू, रानी, पार्वती, गिरजा, अर्णिमा, नीलिमा, अनुपमा, संतोष, प्रियंका, पदमा, अंजना गौतम ने भाग लिया।


