मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/मंडावर स्थित अलवर-करौली मार्ग पर भगवान गणेश के मंदिर पर बुधवार को पौष बड़ा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान गणेश की कृपा से आयोजित इस महोत्सव में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।मंदिर के महंत और शास्त्री पवन जोशी ने बताया कि प्रसादी वितरण से पहले भगवान गणेश महाराज को प्रसादी का भोग अर्पित किया गया। इसके बाद भक्तों ने भजन-कीर्तन का आनंद लेते हुए प्रसादी ग्रहण की। महोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति के सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर कार्यक्रम में सहयोग दिया।
प्रसादी वितरण के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान गणेश के दर्शन किए और प्रसादी ग्रहण कर आशीर्वाद लिया।
इस आयोजन में पवन जोशी, सुरेश चंद मीना, अतुल नरूका, अशोक सैनी, टीकम सैनी, रमेश चंद सैनी, कजोड़ सिंह सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे। महोत्सव का यह आयोजन भक्तों के लिए अध्यात्मिक आनंद और समर्पण का प्रतीक बना।