नीरज मीणा
मंडावर। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय के समीप पहाड़बंद चौराया रायपुर पर कल बुधवार को श्री बालाजी सेवा समिति रायपुर और पहाड़बंध चौराया दुकानदार संघ के सयुक्त तत्वाधान में विशाल पौष बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे साथ में भजनसत्संग का आयोजन भी किया गया जिसमे हजारों लोगो को प्रसाद वितरण किया गया,आम रास्ता होने के कारण हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण करते हुए भजनों पर खूब ठुमके लगाए।वहीं बहुत तेज शर्दी में पोषबडा पाकर आमजन को शर्दी से राहत प्रदान हुई इस अवसर पर घमंडी लाल मीना,बनेसिंह गुर्जर,रामदयाल मीना,तारया मीना,सुरेंद्र पांचाल,नीरू शर्मा,देवी सैनी,वकील मीना,चंद्रभान शर्मा,सोनू सैनी,गंगाराम सैनी,बजारी लाल,कृष्ण कुमार,राकेश रायपुर,बाबूलाल भूत,बाबूलाल डेयरी,होलीलाल सैन,प्यारा सिंह,भवानी सैनी,सुरेश मीना,रामकेश सायपुर,रमेश मीना,गंगाराम सैनी,समय सिंह,पप्पूराम मीना,रामेश्वर सैनी,चेतराम मीना,पिंटू सैनी,अमरसिंह मीना,महेश सैनी,मुरारी सैनी,मनीष सैनी,जीतू सैनी,चेतन शर्मा,विनोद सैनी एवम श्री बालाजी सेवा समिति रायपुर के सदस्य,पहाडबंध दुकानदार संघ के सभी सदस्य, ट्रक यूनियन के सदस्य थे।