Homeराजस्थानअलवरपावटा मुख्यालय पर ही बनेगा उपजिला अस्पताल.... विधायक कुलदीप धनकड़

पावटा मुख्यालय पर ही बनेगा उपजिला अस्पताल…. विधायक कुलदीप धनकड़

पावटा, स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रेस वार्ता करते हुए राजस्थान सरकार के बजट घोषणा में पावटा सीएचसी को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया गया था । विधायक ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उपजिला अस्पताल को पावटा उपखण्ड मुख्यालय पर ही बनाने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर विधानसभा में भेजा है। क्षेत्र का विकास करना मेरी पहली प्रथमिकता है। विधायक ने कहा कि 5 साल के कार्यकाल में राजस्थान की सम्पूर्ण 200 विधानसभा में विराटनगर विधानसभा विकास के क्षेत्र में टाॅप दस में रहेगी। विधायक ने पावटा कस्बे में विकास कार्यों की चर्चा करते कहा कि पावटा के मुख्य बाजार सुभाष चौक पर‌‌ सुभाष जी की मूर्ति, घण्टाघर के जीर्णोद्धार के साथ – साथ मुख्य बस स्टैण्ड, लाखुडी में लघुशंकालय एवं होली चौक स्थित सेठों के चौक, लाखुडी, रामलीला मैदान में पार्किंग व्यवस्था एवं हीरामल जी बगीची के सामने पार्क बनाने का वायदा किया। विधायक ने धरने के विषय में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं से क्षेत्र का विकास नहीं देखा जा रहा इसलिए वे ऐसा करने में लगे हैं। और विरोधियों का काम है। विरोध करना इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता जब क्षेत्र की जनता व पार्टी के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद हो तो इस प्रकार के धरने पूरे पाॅच साल लगे। विधायक द्वारा पावटा मुख्यालय पर ही उपजिला अस्पताल बनवाने की घोषणा करने पर भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता ने माला व साफा पहनाकर स्वागत करते हुए पावटा में स्वागत रैली निकाली गई। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि निर्मल पंसारी, वाईस चेयरमैन नरपतसिंह सिंह शेखावत, बद्री प्रसाद चौहान, गिरिराज ओला, सुरेश गिठाला, लाडाकाबास सरपंच मदन यादव, श्रीकांत मिश्रा, कांशीराम लम्बोरा सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं मिडिया बन्धू उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES