माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से साल 2023-24 का मनरेगा योजना के सामग्री मद का भुगतान अटका हुआ है जिसके चलते इस योजना से जुड़े ठेकेदारो के करोड़ो रुपए का भुगतान होना है । वर्तमान में पंचायत समिति में इस मद का फंड जारी होने के बावजूद सम्बंधित ठेकेदारों को नही मिल पा रहा है जिसके चलते माण्डलगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ठेकेदारों में भारी रोष व्याप्त है। जिन ठेकेदारों के इस योजना में भुगतान अटक पड़ा है उनमें से पीड़ित ठेकेदारो ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति प्रशासन माण्डलगढ़ को करीब दस दिनों पूर्व योजना का रुपया जारी कर दिया गया था लेकिन राशि यहां तक आकर अटकी हुई है व उक्त ठेकेदारों को नही मिल रही है। ठेकेदारों ने पंचायत समिति प्रशासन से उक्त राशि का वितरण करवाकर पीड़ित ठेकेदारों को राहत प्रदान करवाने की मांग की है।
इनका कहना है-
मनरेगा योजना के अंर्तगत पंचायत समिति क्षेत्र के ठेकेदारों के भुगतान के लिए लिमिट जारी हुई है इसमे नया पोर्टल जारी होना है जिसकी प्रक्रिया में लगभग दो माह का समय लग सकता है। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सम्बंधित ठेकेदारों को नियमानुसार भुगतान करवा दिया जायेगा-संगीता व्यास, बीडीओ पंचायत समिति माण्डलगढ़