भीलवाड़ा । मांडलगढ़ पुलिस ने पोक्सो एक्ट के मामले में एक साल से फरार चल रहे 5000 रूपये के ईनामी वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी घनश्याम मीणा के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विषेष टीम का गठन किया गया ओर आरोपित मुकेश कुमार पिता जमना लाल वैष्णव उम्र 40 साल निवासी सुरास पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया । एसपी धर्मेंद्र यादव के अनुसार मांडलगढ थाने के प्रकरण संख्या 246/2024 धारा 127,64(2)(एम), 137(2), 96,64(1),61(2) बीएनएस व 5एल/6,16/17 पोक्सो एक्ट मे वांछित (173 (8) सीआरपीसी) आरोपी मुकेश कुमार विगत 1 वर्ष से पहचान छुपाकर अलग अलग स्थानों पर फरारी काट रहा था । आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए 5 हजार का ईनाम घोषित किया गठित टीम ने भरसक प्रयास किया और वांछित मुकेश को गिरफ्तार कर लिया । टीम में गिरधारी लाल और हनुमान सहाय शामिल थे । टीम का सुपरविजन वृताधिकारी बाबूलाल विश्नोई ने किया ।


