बिन्टू कुमार
नारायणपुर ()|स्मार्ट हलचल/कस्बे में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शनिवार को बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह के नेतृत्व में पुलिस थाना परिसर में सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने आमजन से अपील की कि वे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी का योगदान आवश्यक है। डीएसपी दशरथ सिंह ने उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया कि वे होली के त्यौहार को भाईचारे की भावना के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें। साथ ही उन्होंने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाए रखने की बात कही। इस दौरान सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को विश्वास दिलाया कि वे शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में हर संभव सहयोग करेंगे। बैठक में सीएलजी सदस्य सुल्तान राम सैनी, पप्पी चोधरी, राजू प्रजापत, भवानी शंकर सैनी, तेजराम सैनी, विक्रम मीणा, मोती लाल जांगिड, बजरंग लखेरा, देवेन्द्र शर्मा, रमेश गिराटी, जलेसिंह मीणा, ललित सैनी, देशराज शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।