Peace Coordination Committee Meeting
सूरौठ । स्मार्ट हलचल/कस्बे के थाना परिसर में शांति समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने की। बैठक में कानून व्यवस्था के संबंध में परिचर्चा की गई तथा सीएलजी सदस्यों से सुझाव मांगे गए।
बैठक में सीएलजी सदस्यों ने कस्बा सूरौठ के मुख्य बाजार में अस्थाई रूप से संचालित पुलिस चौकी को स्थाई करवाने, मुख्य चौराहे एवं सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, वाहनों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने, बाजार में रोड लाइट लगवाने सहित विभिन्न बिंदुओं पर परि चर्चा की। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि सभी दो पहिया वाहन चालक आवश्यक रूप से हेलमेट पहनकर वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि हेलमेट नहीं पहनने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की ओर से शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में सीएलजी कमेटी सदस्य एवं क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।