महेंद्र नागोरी
भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर कस्बे में आज सुबह ग्रामीणों ने एक पेड़ के नीचे एक कौआ मृत अवस्था में मिला।
सूचना पर कोटडी वन विभाग से वनपाल लादू लाल शर्मा व सहायक वनपाल यशवर्धन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे और मृत मिले कौवे को अपने कब्जे में लिया। जिस दौरान सवाईपुर सरपंच महावीर सुवालका भी मौजूद रहे। कौओं के मृत मिलने पर बर्ड फ्लू की आशंका है। वनपाल लादू लाल ने बताया कि पक्षी ग्राम चावंडिया में भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते निगरानी की जा रही हैं।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |