बिजौलिया । बिजौलिया थाना क्षेत्र के राणा जी का गुड्डा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 38 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मृतक युवक युवराज भाट पेड़ के नीचे खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहा था इस दौरान पेड़ के ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी की हाई टेंशन लाइन को पेड़ छू गया युवक पेड़ के सहारे खड़ा था । करंट पेड़ में दौड़ गया और युवक करंट की चपेट में आ गया । मृतक चिल्लाते हुए जमीन पर धड़ाम से बेसुध होकर फिर गया । बाद में ग्रामीण दौड़ कर मौके पर पहुंचे परिजन भी सूचना पर आ गए और विद्युत सप्लाई को बंद करवाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद युवक को पेड़ से अलग किया और उसे बिजौलिया अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । बिजौलिया पुलिस मामले की जांच कर रही है ।