करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना क्षेत्र के जालमपुरा गांव में पेड़ से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोतीलाल पिता गंगाराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भतीजा सुरेश पिता मेवाराम गुर्जर निवासी जालमपुरा खेत पर बाड़ करने गया जो पेड़ से टहनी काटने के ऊपर चढ़ा जो असंतुलित होकर निचे गिर गया काफी देर तक घर नहीं आने पर खेत पर जाकर देखा तो अचेत अवस्था में पडा था जिसे करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मृग का मामला दर्ज किया ।