Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़घटियावली मे मुख्य मार्ग पर एक साल से भरा पानी, स्कूली बच्चों...

घटियावली मे मुख्य मार्ग पर एक साल से भरा पानी, स्कूली बच्चों समेत राहगीर परेशान,

Pedestrians are troubled on the main road

ग्रामीणों ने रोड जाम कर प्रदर्शन कि दी चेतावनी।

ओम जैन

शम्भूपुरा ।स्मार्ट हलचल/घटियावली से चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग जो की 2 वर्ष पहले ही बना था इस रोड पर घटियावली गांव मे डालचंद कुमावत के बाहर से लगभग 1 किलोमीटर तक 1 वर्ष से पानी का जमावड़ा लग रहा है यहां से गुजरने वाले राहगीरों को निकलने मे परेशानी हो रही है रोड़ के ढलान के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतों के बाद भी इसका हल नहीं निकल पा रहा है।
ग्रामवासी ने तुरंत इस समस्या के निराकरण के लिए ग्राम पंचायत को पीडबल्यूडी के नाम ज्ञापन सौंपा है।
उपसरपंच ज्ञानेश्वर पूरी ने बताया की इस रोड़ पर बारिश में खड्डे होने के कारण कई लोग चोटिल हो रहे हे इस ओर विभाग के अनदेखी के कारण जनसमस्या बनी हुई है, पंचायत प्रशासन व ग्रामीणों ने 7 दिवस मे समाधान नही होने पर रोड़ जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES