हरनावदाशाहजी. स्मार्ट हलचल/कस्बे से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा रामदेव के दर्शनार्थ ध्वज पताका के साथ बाबा रामदेव पदयात्रियों का जत्था रामदेवरा रवाना हुआ। पैदल यात्री रैगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पूजा अर्चना के बाद ध्वज पताका के साथ पदयात्री रवाना हुए। इस दौरान लोगों ने पैदल यात्रियों को माला पहनाकर तिलक लगाकर स्वागत किया। पैदल यात्रियों ने बताया की सावन माह आने के साथ ही बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए पैदल चलकर यात्रा करते हैं। पैदल यात्रा के दौरान भीलखेड़ा बालाजी, सांवरिया सेठ, आवरी माता, छोटा चार भुजा, बड़ा चार भुजा सहित अन्य मंदिरों के दर्शन करते हुए रामदेवरा पहुँचेंगे। पैदल यात्रा में गोलू मेहरा, दिलीप मेहरा, लखन हरिजन, अंकुर हरिजन, कैलाश कुशवाह, नाना मेरौठा, मांगीलाल नायक, गुमान मेहरा, विनोद, गणेश नायक, श्री लाल नागर, बिरम कुशवाह, पप्पू कुशवाह आदि युवक पैदल यात्रा के लिए रवाना हुए। स्वागत के दौरान विनोद रैगर, पवन रैगर, विनोद रैगर, रामकल्याण रैगर, दिलकुश रैगर, मांगीलाल सेन, दीपक, रोहित रैगर, मोहित गुप्ता, पप्पू कुशवाह, लोकेश, काजोड़मल रैगर आदि अन्य लोग मौजूद थे।