Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे-झाड़ियों से राहगीर परेशान,विभागीय जिम्मेदार सहित जनप्रतिनिधी...

सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे-झाड़ियों से राहगीर परेशान,विभागीय जिम्मेदार सहित जनप्रतिनिधी नहीं दे रहे ध्यान

सड़क पर कई जगह गहरे गड्ढे-झाड़ियों से राहगीर परेशान,विभागीय जिम्मेदार सहित जनप्रतिनिधी नहीं दे रहे ध्यान,Pedestrians worried, department responsible

(शिवराज बारवाल मीना)

टोंक/पीपलू ।स्मार्ट हलचल/जिले के पीपलू उपखण्ड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्रों की सड़के इन दिनों खस्ताहाल हो चुकी है, मरम्मत के अभाव में क्षेत्र की सड़के दम तोड़ चुकी है। सड़क पर बने गड्ढे व झाडीयां राहगीरों व वाहन चालकों के लिए मुसीबत खड़ी कर रही है। जर्जर सड़कों के चलते वाहन चालक आयेदिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी हाडीकलां से करीमपुरा देवस्थान मार्ग की, जिसकी दूरी लगभग 7 किलोमीटर है। पूरे सड़क मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढे की भरमार है। आलम यह है कि उक्त सड़क मार्ग पर डामर की परते उखड़ गई है, रास्ते पर गिट्टी का बिखराव की झलकियां दिख रही है, जिससे राहगीरों सहित वाहन चालकों का सड़क मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। जिससे आयेदिन वाहन चालक सड़क पर हो रहे गड्ढों के जाल में फंसकर चोटिल हो रहे हैं। —— गड्डडो का मुख्य कारण सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं होना ——
उक्त सड़क पर गड्डडो का मुख्य कारण सड़क मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व नूकिले पत्थर निकलना है, जिस पर हल्की बारिश से गड्ढे पर पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आसपास गांव के ग्रामीणों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से लेकर जन समस्या शिविरों व जनप्रतिनिधियों को मार्ग की मरम्मत को लेकर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन विभागीय उपेक्षा के चलते इस ओर किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है व झाडीयां रोड पर ही फैली हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क मार्ग की मरम्मत करवाने व झाडीयां कटवाने की मांग की है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES