Homeभीलवाड़ापेड़ से झूलती मिली बालक की लाश , परिजनो ने जताई हत्या...

पेड़ से झूलती मिली बालक की लाश , परिजनो ने जताई हत्या की आशंका मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन, हाइवे पर लगाया जाम

भीलवाड़ा । जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के आमदला गांव से दो किलोमीटर दूर जंगल में एक बालक की पेड़ से झूलती लाश मिली, इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई । सूचना पर करेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को करेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । वही परिजन और ग्रामीण रविवार सुबह अस्पताल के बाहर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया और मामले का खुलासा करने की मांग रखी । जानकारी के अनुसार आमादला गांव निवासी जगदीश सिंह (14) पुत्र रामसिंह रावणा राजपूत शनिवार सुबह बकरिया चराने गया था जो देर शाम तक नही लौटा बकरिया घर पर आ गई । परिजन जगदीश को ढूंढने निकले रात 11 बजे आम्दला से दो किलोमीटर दूर जंगल में जगदीश की लाश पेड़ से लटकती मिली । करेड़ा पुलिस सूचना पर  मौके पर पहुंची और जगदीश के शव को करेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । वही जब यह खबर गांव में फैली तो रविवार सुबह परिजनों के साथ ग्रामीण और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर पहुंच गए और हत्या की आशंका जताते हुए मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और शव लेने से इंकार कर दिया साथ ही स्टेट हाइवे पर आक्रोशित लोगों ने धरने पर बैठकर जाम लगा दिया जिससे यातायात प्रभावित हो गया । जिसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश कर मामला शांत करने का प्रयास किया ।

IMG 20240114 WA0025 1

मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन करते लोग

IMG 20240114 WA00291

हाइवे पर लगाया जाम

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES