पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । चार साल पहले विवाह के बंधन में बंधी एक नव विवाहिता की पीहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगडने के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मांडल थाने के दीवान हनुमान प्रसाद ने बताया कि नीम का खेड़ा निवासी आरती 25 की शादी मई 2021 में बेरां निवासी मनीष शर्मा के साथ हुई थी। आरती, बीए, बीएड की पढ़ाई कर रही थी। वह एक माह से पीहर नीम का खेड़ा में थी। बुधवार रात आरती खाना खाने के बाद सो गई। इसके बाद देर रात उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। आरती को उसके परिजन जिला अस्पताल ले गये, जहां उसे भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान आरती ने दम तोड़ दिया। गुरुवार को मांडल तहसीलदार की मौजूदगी में आरती के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने शव पिता को सौंप दिया। और मौत को संदिग्ध मानते हुये कारणों की जांच की जा रही है।