Homeभीलवाड़ापीने के पानी के साथ सीवरेज का पानी हुआ मिक्स, दो महीने...

पीने के पानी के साथ सीवरेज का पानी हुआ मिक्स, दो महीने से शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ तो गुस्साए वार्डवासियों ने लगाया जाम, दो दिन में समाधान के आश्वासन के बाद माने

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । नगर परिषद के कुछ वार्डों में सीवरेज का गंदा पानी नलों में आने से परेशान लोगों ने आज सांगानेर रोड को जाम कर दिया। इससे कुछ देर ट्रैफिक डिस्टर्ब हुआ। लोगों का आरोप है कि पिछले दो माह से वो परेशान हो रहे हैं और कई बार शिकायत करने के बाद भी जब उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उन्हें आज सड़क पर उतरकर जाम लगाना पड़ा। करीब 20 मिनिट बाद मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया तब जाकर लोग माने और जाम खोला।
मामला शहर के सांगानेरी गेट पेट्रोल पंप क्षेत्र का है। यहां वार्ड नंबर 49,50,35 और 59 में पिछले करीब दो महीने से नल के पानी के साथ-साथ सीवरेज का गंदा पानी भी आ रहा था। दोनों पानी मिक्स होने से बदबू और गंदगी मिला पानी सप्लाई किया जा रहा था। वार्ड के कई बच्चे और लोग इस दूषित पानी से बीमार भी हो चुके थे। कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आज इन वर्ड के लोगों ने सांगानेर रोड पेट्रोल पंप के निकट जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना पर जलदाय विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। अधिकारियों ने उन्हें दो दिन में उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया इसके बाद लोगों गुस्सा शांत। हुआ करीब 20 मिनट चले जाम से ट्रैफिक डिस्टर्ब हुआ सड़क की दोनों साइड में रोड पर गाड़ियों की लाइन लग गई। मौके पर स्थानीय पार्षद भी पहुंचे जिन्होंने लोगों से समझाईश की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES