भीलवाड़ा । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पी ई ई ओ क्षेत्र के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंडिया गेट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेगरों का खेड़ा, लांबिया गेट, जनता कॉलोनी के विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति सदस्यों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों का दो दिवसीय गैरआवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज प्रधानाचार्य मनीषा यादव के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक प्रतिनिधि बसंत सोमानी, सत्यनारायण पाराशर के विशिष्ट आतिथ्य में शुरू हुआ। उप प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी के अनुसार संदर्भ व्यक्ति नंदराम शर्मा ने एसडीएमसी/एसएमसी के गठन, कार्य प्रणाली व अधिकार क्षेत्र, तथा सदस्यों के कर्तव्यो पर तथा मुख्य अतिथि यादव ने एसडीएमसी/एसएमसी के उद्देश्य तथा विद्यालय में संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया। साथ ही उप प्राचार्य जोशी ने वालीयन्टर्स प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सभी स्वयंसेवकों को मन से पूर्ण निष्ठा के साथ सेवा भावना रखते हुए शिक्षक, शिक्षार्थी, और अभिभावक के बीच सामंजस्य रखते हुए कड़ी के रूप में कार्य करने का आवाहन किया। प्रशिक्षण में सीमा नुवाल, दुर्गा सिंह राणावत, एहसान अली, पार्वती शर्मा ,फिरोजा खानम के साथ पी ई ई ओ क्षेत्र के सभी एसडीएमसी/ एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया ।