Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दपीईईओ,यूसीईईओ आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

पीईईओ,यूसीईईओ आमुखीकरण कार्यशाला संपन्न

उदयपुर 15 नवंबर |स्मार्ट हलचल|लाडो प्रोत्साहन योजना की आवेदन एवं भुगतान प्रकिया से संबंधित जानकारी हेतु महिला अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर एवं सलूंबर जिले के अधीनस्थ राजकीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त पीईईओ,यूसीईईओ एवं सीबीईओ कार्यालयों के नोडल अधिकारियों की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डाइट उदयपुर द्वारा शनिवार दिनांक 15.11.2025 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी, उदयपुर में दो चरणों में किया गया।

डाइट प्रिंसीपल शीला काहाल्या के अनुसार प्रथम चरण में प्रातः 10.30 से दोपहर 1.00 बजे तक भीण्डर, वल्लभनगर, फलासिया, झल्लारा, लसाड़िया, कोटड़ा, देवला, सायरा, नयागांव, खेरवाड़ा, सेमारी, सलुम्बर ब्लॉक के
तथा द्वितीय चरण में दोपहर 1.00 से 4.00 बजे तक सराड़ा, जयसमंद, गिर्वा, कुराबड़, ऋषभदेव, मावली, खेमली, बड़गांव, गोगुन्दा, झाड़ोल ब्लॉक के पीईईओ ,यूसीईईओ एवं सीबीईओ कार्यालयों के नोडल अधिकारियों सहित लगभग 650 अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।
इस दौरान सीएमएचओ डॉ अशोक आदित्य, तथा महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ संजय जोशी ने योजना से संबंधित परिचयात्मक जानकारी सांझा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की इस फ्लैगशिप स्कीम “लाडो प्रोत्साहन योजना” के तहत डेढ़ लाख रुपए प्रति बालिका सात चरणों में दिए जाते हैं। वही मास्टर ट्रेनर डॉ अक्षय राज सिंह तथा जिला नोडल अधिकारी प्रताप सिंह ने योजना की क्रियान्विति के विभिन्न चरणों एवं संबंधित विभागों की जानकारी दी। साथ ही चिकित्सा विभाग के आरसीएचओ डॉ राकेश गुप्ता ने विभाग द्वारा संचालित एनीमिया मुक्त भारत सहित अन्य योजनाओं की क्रियान्विति में शिक्षा विभाग की भूमिका पर प्रकाश डाला।
डॉ प्रणव भावसार ने राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थाओं के बारे में तथा डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर डॉ मृदुला तिवारी ने स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के बारे में जानकारी से अवगत कराया।
इससे पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रतिभा गुप्ता ने विभागीय गतिविधियों के साथ साथ लाडो प्रोत्साहन योजना में शिक्षा विभाग की भूमिका पर चर्चा की।
दूसरे चरण में संयुक्त निदेशक चंद्रशेखर जोशी ने लाडो प्रोत्साहन योजना के विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा उपस्थित संभागीयों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास किए गए। इस अवसर पर सीबीईओ वल्लभनगर किरण कोटिया,बडगांव सीबीईओ दीपक गौड तथा झाड़ोल सीबीईओ मोरध्वज व्यास भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ मृदुला तिवारी ने किया। अंत में त्रिभुवन चौबीसा द्वारा ज्ञापित किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES