शिवराज बारवाल/ओपी शर्मा
स्मार्ट हलचल,टोंक/पीपलू । जिले के पीपलू वृत क्षेत्र में सोहेला में डिग्गी सड़क मार्ग पर जीएसएस के पास सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
बरोनी थाना पुलिस के एएसआई सीताराम ने मंगलवार को जानकारी में बताया सोमवार देर रात करीब 8 बजे करीब खुशीराम पुत्र भंवरलाल गुर्जर उम्र 42 वर्ष निवासी पीतावास पैदल चलकर सोहेला आ रहा था।
जिसको जीएसएस के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। देर रात्रि होने पर पुलिस ने मृतक के शव को जिला सआदत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर मंगलवार सुबह जिला सआदत अस्पताल टोंक में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा हैं। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।