पीपलूंद ग्राम पंचायत परिसर में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए भामाशाहों ने परिंडे बांधे
दुर्गेश रेगर
पीपलूंद। स्मार्ट हलचल। शाहपुरा जिले के जहाजपुर उपखंड क्षेत्र की पीपलूंद ग्राम पंचायत परिसर में इन दिनों भीषण गर्मी और तेज धूप के चलते बेजुबान पक्षियों के लिए भामाशाहों की ओर से इस अभियान का शुभारंभ पीपलूंद ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत परिसर में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए ग्राम पंचायत परिसर सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर ठंडे पानी के परिंडे बांधे गए। भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक ने बताया कि इन दिनों भयंकर तेज गर्मी और तेज धूप पड़ रही है। जिसके चलते पक्षियों के लिए बड़ी चुनौती बन चुका है। जो गर्मीयों के मौसम में पीने के पानी की सबसे बड़ी चुनौती होती है। जो पक्षियों के लिए यह दौर चिंताजनक हो गया है। बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य हैं। सभी को अपने घरों के आसपास और सार्वजनिक जगहों पर लगे पेड़ पौधों पर पानी के लिए परिंडे बांधने और उन में रोजाना ठंडा पानी भरने की अपील की है। जिससे तेज धूप और तेज गर्मी के चलते पक्षियों को ठंडे पानी से थोड़ी बहुत राहत मिल सके।
इस दौरान पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष रमेश पारीक, शंभू लाल रेगर, स्थानीय विद्यालय के शिक्षक फूल सिंह मीणा, दयाराम सैनी, वार्ड पंच दीपक खटीक, गोपाल मीणा सहित इत्यादि मौजूद रहे।













